भारत को पहले सत्र में इंग्लैंड को जल्द समेटने की ज़रूरत है
दिल्ली,संवाददाता : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत पारी से हार के खतरे से जूझ रहा है। सीरीज में पहले ही 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले के तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है, और इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं, जिससे उसे 186 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
भारत की पहली पारी: 358 रन
भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारियों की बदौलत 358 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को थका दिया।
इंग्लैंड की पकड़ मज़बूत
इंग्लैंड की टीम अगर चौथे दिन के पहले सत्र में 250 से अधिक की लीड हासिल कर लेती है, तो भारत पर पारी से हार का खतरा और भी गहरा जाएगा। भारत को पहले सत्र में इंग्लैंड को जल्द समेटने की ज़रूरत है ताकि मैच पर नियंत्रण बनाया जा सके।
टीम इंडिया की चिंता: पंत चोटिल
भारतीय टीम की मुश्किलें ऋषभ पंत की चोट ने और बढ़ा दी हैं। वह शायद ही चौथी पारी में बल्लेबाज़ी कर सकें। ऐसे में टीम को अपने चार प्रमुख बल्लेबाज़ों और तीन ऑलराउंडरों पर निर्भर रहना होगा।
क्या बचा सकता है भारत को?
टीम इंडिया को अब एक चमत्कारी प्रदर्शन की दरकार है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड को 200 रन की लीड के अंदर रोककर दिन भर टिककर बल्लेबाज़ी करता है, तो मैच ड्रॉ की ओर जा सकता है, हालांकि हालिया फॉर्म को देखते हुए यह संभावना बेहद कम नज़र आ रही है।