टीम में पौने सात फीट के इस खतरनाक गेंदबाज हुई एंट्री
दिल्ली,संवाददाता : आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में जिम्बाव्बे के खतरनाक गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी की एंट्री हुई है। आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की जगह 6’8” की ऊंचाई वाले मुजराबानी को टीम में शामिल किया है। मुजरबानी को तेज गति और उछाल के लिए जाना जाता है। इस वजह से बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में परेशानी होती है। मुजरबानी ने जिम्बाव्बे के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वह आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्यू को तैयार हैं। बता दें कि नेशनल ड्यूटी की वजह से लुंगी एनगिडी आरसीबी के लिए प्लेऑफ में नहीं खेल सकेंगे।