ड्रॉ खेलने के बाद प्रज्ञानानंदा के लिए यह दूसरी जीत रही
सेंट लुईस : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी अलीरजा फिरोजा को सातवें दौर में मात देकर ग्रैंड शतरंज टूर के सिनक्यूफील्ड कप में जबरदस्त वापसी की है। इस जीत के साथ उन्होंने अमेरिका के फेबियानो कारूआना के साथ 4.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है। पिछले कई मुकाबलों में ड्रॉ खेलने के बाद प्रज्ञानानंदा के लिए यह दूसरी जीत रही, जिसने उन्हें टूर्नामेंट की शीर्ष दौड़ में वापस ला खड़ा किया। वहीं, विश्व चैम्पियन डी गुकेश को अमेरिका के अनुभवी खिलाड़ी वेसली सो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
कौन कहां खड़ा है?
- प्रज्ञानानंदा और कारूआना – 4.5 अंक (संयुक्त पहले स्थान पर)
- वेसली सो और लेवोन आरोनियन – 4 अंक (संयुक्त तीसरे स्थान पर)
- मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव, डुडा जान क्रिस्टोफ और सैमुअल सेवियान – 3.5 अंक (संयुक्त पांचवां स्थान)
- डी गुकेश और अलीरजा फिरोजा – 3 अंक (संयुक्त सातवां स्थान)
- नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव – 1.5 अंक (अंतिम स्थान)
तीन निर्णायक मुकाबले
पिछले दो राउंड में सभी मैच ड्रॉ रहे थे, लेकिन सातवें दौर में पाँच में से तीन मुकाबलों में नतीजे सामने आए। प्रज्ञानानंदा ने अलीरजा फिरोजा को हराया डुडा ने नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को मात दी । वेसली सो ने गुकेश को हराया । अब जबकि टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, प्रज्ञानानंदा की यह फॉर्म भारत के लिए एक उम्मीद की किरण बन चुकी है। क्या वह खिताब जीत पाएंगे? यह अगले कुछ राउंड में तय होगा।