मैं हर खिलाड़ी के लिए मैदान के अंदर और बाहर सकारात्मक माहौल बनाना चाहता हूं : पाटीदार
बेंगलुरु, संवाददाता : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि विराट कोहली के 18 वर्षों के समर्पण को टीम नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह फाइनल विराट के लिए विशेष मायने रखता है और टीम पूरी कोशिश करेगी कि यह खिताबी सूखा इस बार खत्म हो।
‘कोहली फैक्टर’ है प्रेरणा स्रोत
पाटीदार ने कहा, “उन्होंने RCB और टीम इंडिया को बहुत कुछ दिया है। हमें पता है कि उनके लिए यह खिताब कितना महत्वपूर्ण है।” कोहली के नेतृत्व में RCB तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई।
सिर्फ कोहली पर फोकस
जब यह पूछा गया कि क्या पूरी टीम की बजाय सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित करना हताशाजनक है, तो पाटीदार बोले, “मुझे नहीं लगता कि यह निराशाजनक है। हम फाइनल में हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”
पाटीदार ने यह भी कहा कि विराट कोहली की लोकप्रियता की वजह से RCB को हर मैदान पर दर्शकों का भारी समर्थन मिलता है। “हमें लगता है जैसे हर जगह हम अपने घरेलू मैदान पर ही खेल रहे हों।” टीम में चिंता की एक वजह ‘बिग हिटर’ टिम डेविड की फिटनेस है, जो हैमस्ट्रिंग चोट के चलते पिछले दो मुकाबले नहीं खेले। पाटीदार ने कहा, “हमें उनकी स्थिति के बारे में शाम तक पता चलेगा।”
वहीं दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी (DC, KKR, PBKS) को आईपीएल फाइनल में पहुंचा चुके हैं। पाटीदार के लिए यह कप्तानी की पहली बड़ी परीक्षा होगी। पाटीदार ने कहा कि उन्होंने कप्तानी का अब तक आनंद लिया है और दिग्गजों से सीखना उनके लिए बड़ी बात है। “मैं हर खिलाड़ी के लिए मैदान के अंदर और बाहर सकारात्मक माहौल बनाना चाहता हूं – यही मेरी ताकत है।”