यह खिलाड़ी एक और दो अक्टूबर को होने वाले नेट अभ्यास में उतरेंगे
कानपुर,संवाददाता : एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच रद हो गया है। अब दूसरे और तीसरे वन डे मैच पर सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें हैं। इन दोनों मैच में हिस्सा लेने के लिए एशिया कप के हीरो रहे तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप, हर्षित राणा कानपुर पहुंचेंगे। उनका कानपुर में ग्रांड वेलकम करने की तैयारी है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय ए टीम में एशिया कप की विजेता टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को वनडे सीरीज के लिए मंगलवार को दिल्ली से आना था। लेकिन, दिल्ली में खराब मौसम के चलते उनकी फ्लाइट अभी तक उड़ नहीं पाई। ऐसे में अब बुधवार को अर्शदीप, तिलक वर्मा और हर्षित राणा शहर आएंगे। वहीं, अभिषेक भी टीम का हिस्सा बनेंगे।
यह खिलाड़ी एक और दो अक्टूबर को होने वाले नेट अभ्यास में उतरेंगे और तीन अक्टूबर को दूसरे और पांच अक्टूबर को तीसरे वनडे मैच में कप्तान श्रेयस की टीम को मजबूती देंगे।
कल होटल से देखेंगे रावण दहन
यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि दशहरा पर्व के दौरान टीमों के लिए होटल के स्विमिंग पूल पर परेड रामलीला का रावण दहन देखने का प्रबंध भी किया जा रहा है।
दूसरे और तीसरे वन-डे मैच के लिए भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्राज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।