कोहली के बाद भारत को अभी तक नहीं मिला तीन नंबर का बेहतर विकल्प
कैनबरा,ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने गुरुवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराते हुए पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की।168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई।
वाशिंगटन सुंदर ने तीन रन देकर तीन विकेट, अक्षर पटेल ने 20 रन देकर दो विकेट, और शिवम दुबे ने 20 रन पर दो विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श (30) ही कुछ देर टिक पाए।इससे पहले भारत ने नाथन एलिस (21 रन पर तीन विकेट) और एडम जंपा (45 रन पर तीन विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद 8 विकेट पर 167 रन बनाए।
भारत की पारी में शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली।अभिषेक शर्मा (28), शिवम दुबे (22) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदला।अक्षर पटेल ने अंत में 11 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़कर टीम को 160 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में आक्रामक रही। मैथ्यू शॉर्ट (25) और मार्श ने अर्शदीप सिंह (1/22) पर चौके-छक्के जड़े, लेकिन अक्षर पटेल ने डीआरएस की मदद से शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मार्श दुबे की गेंद पर अर्शदीप को कैच थमा बैठे जबकि टिम डेविड (14) और फिलिप (10) भी जल्दी पवेलियन लौटे ग्लेन मैक्सवेल (02) भी बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।।
जब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पाँच ओवर में 65 रन चाहिए थे, तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद वाशिंगटन सुंदर को सौंपी जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर स्टोइनिस (17) और बार्टलेट (0) को आउट किया, और फिर अपने अगले ओवर में जंपा (0) को गिल के हाथों कैच करा भारत की जीत सुनिश्चित की।























