महिला टी20 में भारत का सर्वोच्च स्कोर, सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
तिरुवनंतपुरम : भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 30 रनों से पराजित कर दिया। 28 दिसंबर 2025 को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, जो महिला टी20 क्रिकेट में भारत का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है। जवाब में श्रीलंका की टीम छह विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मंधाना–शेफाली की ऐतिहासिक साझेदारी
भारतीय पारी की नींव ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 162 रनों की विस्फोटक साझेदारी की, जो महिला टी20 में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन, जबकि स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों के साथ 80 रन बनाए।
अंतिम ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर नाबाद 40 रन (चार चौके, तीन छक्के) जड़ते हुए स्कोर को नई ऊंचाई तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। भारतीय पारी में कुल 28 चौके और आठ छक्के लगे, जो टीम के लिए एक और रिकॉर्ड रहा।
चमारी की अर्धशतकीय पारी भी नहीं दिला सकी जीत
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से कप्तान चमारी अथापथ्थु ने 37 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। हसिनी परेरा (33) और इमेशा दुलानी (29) ने भी संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर मैच पर पकड़ बनाए रखी। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि श्री चारणी को एक सफलता मिली। श्रीलंका का 191/6 महिला टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
अब क्लीन स्वीप पर नजर
सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका का क्लीन स्वीप करना होगा।
























