मौसम विभाग ने टॉस के समय बारिश की 71% संभावना जताई है
बेंगलुरु,संवाददाता : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर के सम्मान में आयोजित होने वाला भव्य समारोह और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अहम मुकाबला बारिश के कारण खतरे में पड़ गया है। मौसम विभाग ने टॉस के समय बारिश की 71% संभावना जताई है, जो आयोजन की तैयारियों पर पानी फेर सकती है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लाल गेंद से संन्यास की याद में आरसीबी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भावनात्मक रूप से बेहद खास माना जा रहा है। लेकिन कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अब कार्यक्रम और मैच दोनों पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
AccuWeather के अनुसार,
- शाम 5 बजे बारिश की संभावना: 58%
- टॉस (7 बजे) के समय: 71%
- रात 9 बजे तक: 49%
बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम की जल निकासी व्यवस्था आधुनिक है, लेकिन यदि शाम तक बारिश नहीं रुकी, तो मैदान को खेलने लायक बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आरसीबी के लिए यह मैच बेहद अहम है। टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी है। वहीं, केकेआर पहले ही मौसम की मार झेल चुका है, जब ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। आयोजक और प्रशंसक अब आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, उम्मीद है कि मौसम मेहरबान हो और कोहली को उनके करियर की शानदार विदाई एक भरे-पूरे स्टेडियम में मिल सके।