सुपर ओवर में प्रत्येक टीम को मिलता है एक अतिरिक्त ओवर
दिल्ली,संवाददाता : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला रविवार, नौ मार्च को दुबई में होगा। यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस फाइनल में भारतीय टीम अपना विजयी रथ जारी रखते हुए जीतना चाहेगी, जबकि न्यूज़ीलैंड ग्रुप मैच में मिली हार का बदला लेते हुए भारत को हराने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
हालांकि, फैंस के मन में एक सवाल है कि अगर मैच टाई हो जाता है तो विजेता का फैसला कैसे होगा। इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नियम स्पष्ट किए हैं। अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई होता है, तो विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा, जब तक एक विजेता तय नहीं हो जाता। सुपर ओवर के नियम के अनुसार, वनडे या टीट्वेन्टी क्रिकेट में अगर दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहता है, तो सुपर ओवर खेला जाता है। सुपर ओवर में प्रत्येक टीम को एक अतिरिक्त ओवर मिलता है। इस दौरान, मैच के आखिरी ओवर जैसी फील्डिंग सेट की जाती है और कोई पावरप्ले नहीं होता।
सुपर ओवर के लिए दोनों टीमों को एक-एक बल्लेबाज और एक-एक गेंदबाज चुनने होते हैं। यदि सुपर ओवर में कोई टीम तीन में से दो बल्लेबाजों को आउट कर देती है, तो उस टीम की पारी समाप्त हो जाती है। अगर पहला सुपर ओवर भी टाई होता है, तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा, जिसमें पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी केवल फील्डिंग करेंगे। सुपर ओवर में वह टीम पहले बल्लेबाजी करती है, जिसने मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। अब फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हर गेंद और रन में हो सकता है बड़ा ट्विस्ट।