ओपनिंग सेरेमनी में दिखी म्यूजिक और क्रिकेट की शानदार जुगलबंदी
मुंबई,संवाददाता : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) का शानदार उद्घाटन 9 जनवरी को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से पूरे स्टेडियम का माहौल गर्म कर दिया। उनके हिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस के वीडियो तेजी से वायरल हो गए। #HoneySingh और #WPL2026 जैसे हैशटैग एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्रेंड करते रहे।
हनी सिंह ने सेरेमनी को खास बनाने के लिए ‘मिलियनेयर’, ‘लुंगी डांस’, ‘ब्लू आइज़’ और ‘पार्टी ऑल नाइट’ जैसे सुपरहिट गानों पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। स्टेज पर उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज और हरनाज़ कौर संधू के साथ मिलकर फाइनल परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। खास आकर्षण यह रहा कि हनी सिंह की एंट्री RCB की कप्तान स्मृति मंधाना और MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच से हुई, जो एक यादगार पल बन गया। JioHotstar पर लाइव प्रसारित इस सेरेमनी को फैंस ने खूब सराहा।
पहला मुकाबला: MI vs RCB, आखिरी गेंद पर RCB की जीत
ओपनिंग सेरेमनी के बाद सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। MI ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। MI की ओर से सजीवन सजना ने 45 रन और निकोल कैरी ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। RCB की गेंदबाजी में नादिन डी क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। नादिन डी क्लर्क ने नाबाद 63 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हनी सिंह की धमाकेदार वापसी की कहानी
यो यो हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2000 के दशक में की थी। दिल्ली की गलियों से निकलकर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। शुरुआती संघर्ष के बाद वर्ष 2012 में फिल्म कॉकटेल के गाने से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। हालांकि, सफलता के शिखर पर नशे की लत के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ।
अब 2025–2026 में हनी सिंह की जोरदार वापसी देखने को मिल रही है। नया एल्बम ‘Glory’, डॉक्यूमेंट्री ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’ और ‘My Story’ वर्ल्ड टूर के साथ वे फिर से सुर्खियों में हैं। WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस उनकी इस सफल वापसी का एक और मजबूत उदाहरण बन गई।
























