भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत की
चेन्नई: शुभमन गिल और रिषभ पंत ने मिलकर बांग्लादेश की बैंड बजा दी। गिल ने नाबाद 119 रन तो वहीं पंत ने 119 रन ठोंककर भारत का डंका बजा दिया। दोनों के बीच 167 रन की भागीदारी के बाद रविचंद्रन अश्चिन (63 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय नजमुल हुसैन शांतो 51 रन और शाकिब अल हसन पांच रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।