बेहद अहम है आज का मुकाबला, दोनों टीमें जीतने के लिए झोंकेंगी पूरी ताकत
दिल्ली,संवाददाता : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला आज, रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले को जीतने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को 25 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने की तलाश है। इस अहम मुकाबले से पहले, यह जानना जरूरी है कि दुबई की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन की बारिश होगी या फिर गेंदबाजों की झड़ी लगेगी।
पिच रिपोर्ट:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए वही पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका उपयोग 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के ग्रुप ए मैच के लिए किया गया था। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है, खासकर स्पिनरों के लिए। भारतीय टीम इस पिच से पूरी तरह वाकिफ है, क्योंकि इसी पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
उस मैच में भारतीय स्पिनरों ने मिलकर पाकिस्तान के पांच विकेट चटकाए थे, जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा शामिल थे। इसके बाद, अगले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके थे। इस पिच पर वरुण के शानदार फॉर्म को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बड़ा धमाल मचाएंगे।
दुबई की पिचों ने अब तक बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मदद दी है। इस पिच पर अब तक खेले गए चार मैचों में औसत स्कोर 246 रन रहा है। वहीं, पाकिस्तान में खेले गए मैचों में औसत स्कोर 295 रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 10 पिचें हैं, जिनका प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी कर रहे हैं। ये सभी पिचें धीमी और स्पिनरों के मददगार होती हैं, जो एक-दूसरे से काफी हद तक मिलती-जुलती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक चार अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से एक पिच का इस्तेमाल फाइनल के लिए फिर से किया जाएगा।