शतक पूरा कर बैट उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को किया सलाम
मुल्तान : हैरी ब्रूक ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया है। 34 साल में पहली बार इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। हैरी ब्रूक ने 310 गेंदों में 300 रन पूरे किए। 28 चौके और 3 छक्के उनके बल्ले से निकले। शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए बैट उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को सलाम किया। 147 वें ओवर तक हैरी ब्रूक अपनी नाबाद 315 रनों की पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगा चुके है। इससे पहले हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया।