भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है
नई दिल्ली,संवाददाता : एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है और भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बार फिर देश में बहस छिड़ गई है। दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगी, जिससे जहां एक ओर प्रशंसकों में रोमांच चरम पर है, वहीं दूसरी ओर कुछ वर्गों में इस मैच को लेकर विरोध भी तेज हो गया है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में और तनाव आ गया। हमले में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का हाथ बताया गया, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने सीमापार हवाई हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश भी की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इन्हीं घटनाओं के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर भी बहस तेज हो गई है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था, कोई भी क्रिकेट मैच, फिल्म या कलाकार हमारे देशवासियों और सैनिकों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं होता, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह उनका निजी मत है और अंतिम निर्णय सरकार और बोर्ड का होगा।
गांगुली और अजहरुद्दीन की राय में अंतर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खेल को राजनीति से अलग रखने की वकालत करते हुए कहा, आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है, लेकिन खेल को इससे अलग रखना चाहिए। वहीं, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, अगर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकती, तो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए।
एशिया कप में भिड़ंत तय, तीन बार आमना-सामना संभव
14 सितंबर को होने वाले ग्रुप स्टेज मुकाबले के अलावा, टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार यदि भारत और पाकिस्तान सुपर-4 और फाइनल में पहुंचते हैं, तो सितंबर में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हो सकता है। ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक और भावनात्मक मुद्दा बनता जा रहा है।
क्या भारत खेलेगा पाकिस्तान से?
जहां एक ओर कई लोग पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के संबंध खत्म करने की मांग कर रहे हैं, वहीं सरकार और बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। टूर्नामेंट के शेड्यूल में भारत-पाक मुकाबला तय है।