तेज गेंदबाज माहली बियर्डमैन को पहली बार टीम में मौका
सिडनी,संवाददाता : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वारशुइस को टीम में वापस बुलाया है, जबकि तेज गेंदबाज माहली बियर्डमैन को भी पहली बार टीम में जगह दी गई है। इसी के साथ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए जैक एडवर्ड्स को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दोनों सफेद गेंद टीमों में बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया कि मार्नस लाबुशेन को तीसरे वनडे से रिलीज कर दिया गया है। वे अब क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा जॉश हेजलवुड और सीन एबट टी-20 सीरीज के अंतिम चरण में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हेजलवुड पहले दो टी-20 खेलेंगे, जबकि एबट होबार्ट में तीसरे टी-20 के बाद टीम से विदा लेंगे। मैथ्यू कूनेमन को तीसरे वनडे के लिए टीम में फिर शामिल किया गया है। वहीं जॉश फिलिपे, जिन्हें एलेक्स कैरी की वापसी के चलते दूसरे वनडे से बाहर किया गया था, अब जॉश इंग्लिस की फिटनेस को देखते हुए टी-20 सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल अंतिम तीन टी-20 के लिए लौटेंगे; वे नेट प्रैक्टिस के दौरान कलाई में चोट लगने से बाहर थे। बेन ड्वारशुइस, जो पिंडली की चोट के कारण बाहर थे, अब चौथे और पांचवें टी-20 के लिए टीम में होंगे।
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, जैक एडवर्ड्स, नेथन एलिस, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैथ्यू कूनेमन, मिचेल ओवेन, जॉश फ़िलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट (पहले तीन मैचों के लिए), ज़ेवियर बार्टलेट, माहली बियर्डमैन (अंतिम तीन मैचों के लिए), टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस (अंतिम दो मैचों के लिए), नेथन एलिस, जॉश हेजलवुड (पहले दो मैचों के लिए), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल (अंतिम तीन मैचों के लिए), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कूनेमन, जॉश फिलिपे (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जम्पा।























