पलाश मुच्छल और रहस्यमयी महिला की चैट ने बढ़ाई टेंशन
लखनऊ, संवाददाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। परिवार में हल्दी–मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक सभी रस्मों की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन इसी दौरान एक दुखद घटना ने माहौल बदल दिया—स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद शादी की रस्में तत्काल रोक दी गईं। इस बीच मामला और गंभीर तब हो गया जब स्मृति मंधाना ने अपने सभी शादी से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए, और इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद ने ज़ोर पकड़ लिया।
पलाश मुच्छल का महिला संग चैट लीक, वायरल स्क्रीनशॉट से हड़कंप
24 नवंबर को पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। लेकिन इसी घोषणा के बाद Reddit पर पलाश की एक महिला संग वायरल हुए चैट स्क्रीनशॉट ने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया।
इन कथित स्क्रीनशॉट में: पलाश और एक महिला के बीच फ्लर्टिंग जैसी चैट दिखाई गई, इंस्टाग्राम पर मैरी डी’कोस्टा नाम की महिला ने चैट्स पोस्ट किए,दावा किया गया कि चैट शादी से पहले की हैंइन पोस्ट्स के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आरोप लगाया कि पलाश स्मृति को धोखा दे रहे थे, जिससे विवाद और गहरा गया।
























