भारत की रिकॉर्ड शर्मनाक हार
गुवाहाटी संवाददाता : बारसापारा स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक काला अध्याय बन गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 408 रनों से रौंदते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया। यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी रनों से हार है। भारत 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गया। पूरी सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे—दो टेस्ट मैचों में सिर्फ दो अर्धशतक लगे।
द. अफ्रीका की पहली पारी
एडन मार्करम–रिकेल्टन ने 82 रनों की साझेदारी, स्टब्स (49) व बावुमा (41) ने तीसरे विकेट पर 84 रन, सेनुरन मुथुसामी – 109 (पहला टेस्ट शतक), मार्को यानसेन – 93 रन, 7 छक्के, भारत की ओर से केवल कुलदीप यादव (4 विकेट) प्रभावी रहे
भारत की पहली पारी मिडिल ऑर्डर बुरी तरह धराशायी
65 रन की अच्छी शुरुआत के बाद टीम 95/1 से 122/7 पर पहुंच गई। यशस्वी जायसवाल (58) अकेले लड़े। , सुंदर – 48, कुलदीप – 19 (134 गेंदें), मार्को यानसेन – 6 विकेट
द. अफ्रीका की दूसरी पारी घोषित
ट्रिस्टन स्टब्स एक बार फिर 93 बनाकर चूके।
कप्तान बावुमा ने पारी घोषित कर भारत को पहाड़ सा लक्ष्य दिया।
भारत की दूसरी पारी: फिर बुरी तरह बिखरे बल्लेबाज़
सिर्फ रवींद्र जडेजा – 51 बाकी कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचा ,पूरी टीम 140 पर समेट दी गई, भारत – पारी और 408 रनों से पराजित
आत्मविश्वास को गहरी चोट
इतने बड़े अंतर से घर में टेस्ट हारना टीम इंडिया के लिए चेतावनी है। अब सवाल यह है कि टीम मैनेजमेंट इस झटके से उबरने के लिए क्या बदलाव करेगा।






















