एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय ने जिले के पुलिसकर्मियों में भरा जोश, अपराधियों पर नकेल कसने के दिए निर्देश

लखनऊ,संवाददाता : एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आगामी त्योहारों को लेकर लगातार ज़िलों की समीक्षा बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अमेठी जिले पहुंचे। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाकर क़ानून-व्यवस्था का राज स्थापित करने पर ज़ोर दिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान जहां व्यवस्थाएँ दुरुस्त मिलीं पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और जहां मानक के विपरीत मिली वहां व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए। एडीजी सुजीत पांडेय ने बताया कि शासन की गाइडलाइन का सभी ज़िलों में पालन कराने पर ज़ोर है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। बुधवार को अमेठी पुलिस कार्यालय सभागार में एडीजी ने जिले के अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण एवं साइबर सुरक्षा को लेकर अहम बैठक भी की। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सुनियोजित रणनीति बनाई जाए। एडीजी ने ट्रेनी सिपाहियों के साथ बड़ा खाना में उनका दोस्त बनाकर साथ भोजन किया और उन्हें अपराधियों की कमर तोड़ने के दांव सिखाए।
ठगी के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता
बैठक में एडीजी ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश और डीजीपी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में साइबर फ्रॉड के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एडीजी पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस, तिरंगा यात्रा और जन्माष्टमी जैसे आगामी पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने और क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गैंगस्टर, स्नैचिंग और गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही को और तेज किया जाए। जेल से रिहा होकर बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखने की बात भी कही गई।
बैठक में आईजी, एसपी के साथ कोतवाल व दरोगा रहे मौजूद

बैठक में आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम अर्पित गुप्ता समेत कई कोतवाल व उप निरीक्षकों की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण से बढ़ता है आत्मविश्वास, मिलता है अनुशासन का पाठ

एडीजी सुजीत पांडेय ने नवीन पुलिस लाइन गौरीगंज स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया। उन्होंने आरक्षियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने और अनुशासित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, समन्वय और टीम भावना का विकास होता है, जिससे न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी व्यक्ति मजबूत बनता है।निरीक्षण के दौरान एडीजी ने बैरकों की साफ-सफाई, क्लासरूम की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद आयोजित सामूहिक भोजन में उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के साथ बैठकर भोजन कर सभी दिल जीत लिया।