मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में लगे मेले में कीमत 8 करोड़ रुपए लगी

संवाददाता, मेरठः जिसकी आप तस्वीर देख रहे हैं, वह कोई मामूली भैंसा नहीं। इस भैंसे का नाम है विधायक। मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में लगे मेले में इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए लगी है। इस भैंसे को हरियाणा के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह लेकर आए थे। वह हर साल इस भैंसे के सीमन को बेचकर 40-50 लाख रुपए कमा रहे हैं। असल में इस भैंसे का सीमान किसान नस्ल सुधार के लिए ले जाते हैं। ऐसा कहा गया कि इसके सीमन से जन्म लेने वाली भैस 21 किलो तक दूध देती है। विधायक हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम और 10 लीटर दूध पीता है। जहां बैठता है वहां कूलर-एसी दोनों लगे हैं। देश भर में अब तक बहुत सारे खिताब जीत चुका है।