इन यूनिट्स के कार्डधारकों को विभाग ने तीन माह की मोहलत दी है
शाहजहांपुर,,संवाददाता : ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न कराने वाले राशनकार्ड धारकों पर पूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के तीन लाख राशनकार्ड यूनिट्स को निलंबित कर दिया गया है। इन यूनिट्स के कार्डधारकों को विभाग ने तीन माह की मोहलत दी है। इस अवधि में यदि ई-केवाईसी पूरी नहीं की जाती है, तो उनके राशनकार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।
जिला पूर्ति कार्यालय बीते कई महीनों से प्रचार-प्रसार कर लोगों से ई-केवाईसी कराने की अपील करता रहा, परन्तु बड़ी संख्या में लोगों ने इसे नजरअंदाज किया। इसके कारण कार्ड यूनिट्स का सत्यापन नहीं हो पा रहा था। अब विभाग ने संबंधित सूची तहसील मुख्यालयों और कोटेदारों को सौंप दी है। कार्रवाई के बाद प्रभावित यूनिट्स वाले लोग कोटेदारों की दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी कराने के लिए पहुंचने लगे हैं, जिससे वे पुनः खाद्यान्न वितरण का लाभ ले सकें।
फिलहाल जिले में कुल 5 लाख 75 हजार राशन कार्ड और 21 लाख यूनिट्स दर्ज हैं। इनमें से लगभग 85 से 87 प्रतिशत यूनिट्स की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि 13 से 14 प्रतिशत यूनिट्स अब भी लंबित थीं। इन्हीं लंबित यूनिट्स पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। खाद्य रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब नए जारी किए जाने वाले राशनकार्डों के लिए पहले ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। इसके बिना कोई भी नया राशनकार्ड मान्य नहीं माना जाएगा और लाभार्थी को खाद्यान्न वितरण का लाभ नहीं मिल सकेगा।
जनपद में कुल तीन लाख राशन यूनिट्स को निलंबित किए जाने का उद्देश्य पात्र और अपात्र लाभार्थियों की स्पष्ट पहचान करना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना कि लाभार्थी जीवित हैं या नहीं। निर्धारित तीन माह की अवधि के भीतर यदि ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है, तो संबंधित राशनकार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। सभी कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे शीघ्र किसी भी नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें। किसी भी समस्या की स्थिति में तहसील पूर्ति कार्यालय या जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
— चमन शर्मा, डीएसओ