सिंघम स्टाइल में लगातार कार्रवाई बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय, कहा मरीजों को समय से दें भोजन
सिधौली (सीतापुर), संवाददाता : जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने गुरुवार को सिधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गईं, जिसपर मुख्य दवा भंडार के प्रभारी (फ़ार्मासिस्ट) रामहरत को नोटिस जारी किया। वे दवाओं के विषय में सही जानकारी नहीं दे सके।डीएम ने अस्पताल में भर्ती मतीजों को मेन्यू के हिसाब से सही समय पर भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने व्यवस्था सुधारने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला मेटरनिटी विंग, वार रूम, लेबर रूम और महिला वार्ड सहित अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रसूताओं और अन्य मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली सभी कमियों को चिह्नित कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी अस्पताल समय से पहुँचे, जिसके कारण कई कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जो बाद में निरीक्षण के दौरान पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी जिलाधिकारी ने सिधौली तहसील का निरीक्षण किया था।





















