अब तक बिक चुके हैं दो लाख से अधिक टिकट, कर सकती है 18-20 करोड़ रुपये की ओपनिंग
मुंबई,संवाददाता : विक्की कौशल, जो अपनी फिल्मों में हर किरदार में ढलने के लिए मशहूर हैं, अपनी अगली फिल्म ‘छावा’ में मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं, और इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और अपने किरदार के लिए किए गए कड़ी मेहनत के बारे में खुलकर चर्चा की। विक्की कौशल ने अपनी पत्नी, अभिनेत्री कैटरीना कैफ के रिएक्शन का भी खुलासा किया।
” कैटरीना ने विक्की में दो बड़े बदलाव नोटिस किए, पहला उनके चाल में बदलाव, और दूसरा उनका शांत स्वभाव। विक्की ने बताया कि शूटिंग के बाद उनका दिमाग अब भी किरदार में ही डूबा रहता था, जिससे वह कई बार बातचीत के दौरान खामोश हो जाते थे।
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग
फिल्म ‘छावा’ के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग में अब तक दो लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं, और फिल्म ने 7.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 18-20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में दिखाई देंगी।