विभिन्न शहरों से मेला स्थल तक सेवा प्रदान करेंगी, 45 डिपो से लगाई गयी बसें
जयपुर,संवाददाता : उत्तर भारत के प्रमुख आस्था स्थल कैलादेवी में 27 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र लक्खी मेले के लिए राजस्थान रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। इस साल, करीब 350 बसों के माध्यम से लाखों भक्तों को कैलादेवी के दरबार तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान परिवहन निगम ने 45 डिपो से बसें लगाई हैं, जो विभिन्न शहरों से मेला स्थल तक सेवा प्रदान करेंगी।
रोडवेज प्रशासन ने आगरा और हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन सहित चार जिलों में 9 स्थानों पर अस्थाई मेला बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मेला स्पेशल बसों का संचालन 24 मार्च से शुरू होगा, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। इन बसों से यात्री प्रतिदिन कैलादेवी मेला ग्राउंड तक पहुंच सकेंगे।
स्पेशल मेला बस स्टैंड और बस सेवाएं
उत्तर प्रदेश के आगरा के ईदगाह, धौलपुर, बाड़ी, झील की देवी, मेहंदीपुर बालाजी, हिण्डौन रेलवे स्टेशन, हिण्डौन बस स्टैंड और करौली से यात्रियों के लिए 24 घंटे रोडवेज बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। रेलवे स्टेशनों पर मेला बस स्टैंड की स्थापना के लिए कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक को पत्र दिया जाएगा। अनुमति मिलने पर हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर मेला बस स्टैंड की साफ-सफाई सहित तैयारियां शुरू की जाएंगी।
बसों का संचालन और किराए में रियायत
कैलादेवी मेला में 350 बसों में हिण्डौन डिपो की 25 बसों का प्रमुख योगदान रहेगा। इसके अलावा, भरतपुर की लोहगढ़ से 23, जयपुर से 20, भरतपुर से 14, अलवर और मत्स्यनगर डिपो से 15-15, सीकर से 14 और नागौर, चित्तौड़गढ़ व कोटा डिपो से 12-12 बसें मेला में लगाई जाएंगी।
राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को यात्रा के किराए में छूट दी जाएगी। पिछले साल की तरह, इस बार भी महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सामान्य यात्रियों के लिए भी किराए में रियायत दिए जाने की संभावना है, जिसकी गाइडलाइन जल्द जारी होगी।
आगरा से अधिक यात्री
कैलादेवी मेला में सर्वाधिक यात्री आगरा मंडल से आते हैं, खासकर उत्तर प्रदेश से। इस बार आगरा से मेला बस स्टैंड पर 122 बसें लगाई गई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 14 ज्यादा हैं। यहां से बसें हर पांच से 10 मिनट में मेला स्थल के लिए चलेंगी, और आगरा से मेला ग्राउंड के लिए नॉन-स्टॉप मेला बस सेवाएं भी संचालित की जाएंगी।