पिता किसी तरह खेती-किसानी कर जीवन यापन कर रहे
सीतापुरः बौनाभारी गांव निवासी शिवबरन मिश्रा के बेटे सगुन मिश्रा (24) की सोमवार को दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात सिधौली कोतवाली इलाक़े की है।
खून से लथपथ शव मनवा से बौनाभारी जाने वाले मार्ग के किनारे कनकोहरे के पेड़ के पास पड़ा मिला। घटनास्थल सीतापुर-लखनऊ हाईवे के करीब ही है। सिधौली और अटरिया दो थानों की सीमा क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई और पुलिस को भनक तक न लगी। पुलिस सोती रही और बदमाश हाईवे किनारे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की भी पोल खोल दी।उधर अटरिया इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। सगुन के परिवार में दो भाई और एक बहन है। वारदात के बाद पुलिस शव को लावारिश में उठा ले गई थी, बाद में शिनाख्त हुई। सिधौली पुलिस के मुताबिक़ वारदात के कारणों का पता लगाने के साथ हत्यरोपितों की तलाश की जा रही है