एसपी के निर्देश पर मानपुर थाने में दो युवकों और महिला मित्र पर मुक़दमा
संवाददाता, सीतापुरः मानपुर थाना क्षेत्र में शोहदों से परेशान छात्रा शालू मिश्रा के आत्मदाह का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी के आदेश पर मानपुर थाने में दो युवकों और उनकी महिला मित्र पर एफआइआर दर्ज हुई है।
मामला क़रीब दो महीने पुराना है। घर की साफ़ सफ़ाई में सुसाइड नोट मिलने के बाद घरवालों को पता चला कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाने का है। दोनों शोहदों ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर इंटरमीडिएट की छात्रा को इसकदर प्रताड़ित किया कि उसे इज्जत बचाने की कीमत जान देकर गंवानी पड़ी। शोहदों से परेशान छात्रा ने पहले स्कूल जाना छोड़ा।शोहदे फिर भी नहीं माने तो उसने आत्मदाह कर लिया। इस मामले में दोनों युवकों निरंजन, अंकित और महिला मित्र वर्षा पर मानपुर थाने में एफआइआर दर्ज हुई है।
सप्ताहभर टरकती रही पुलिस- मृतका के चाचा मनीष मिश्रा का कहना है कि पहले मानपुर पुलिस सप्ताहभर टरकती रही, जब एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल से मामले की शिकायत की तब उनकी फटकार के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की।
























