गौशाला में देर रात घुसा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद; वन विभाग अलर्ट पर
सिधौली,संवाददाता : विकास खंड गोंदलामऊ के ग्राम बैशौली में बीते पंद्रह दिनों से तेंदुए की दहशत लगातार बनी हुई है। रविवार देर रात गांव की अस्थायी गौशाला में तेंदुए की घुसपैठ से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। हालांकि इस बार गौवंश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन दो सप्ताह पहले तेंदुआ दो बछड़ों को अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में अब तक तेंदुआ नहीं फंसा है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

सीसीटीवी फुटेज ने मचाया हड़कंप

गौशाला में वर्तमान समय में 127 गौवंश, जिनमें 14 छोटे बछड़े, रखे गए हैं। रविवार रात जब तेंदुआ गौशाला में दाखिल हुआ, तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी स्पष्ट तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं। जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजेश और पशुपालकों को मिली, ग्रामीणों ने तुरंत एकत्र होकर शोर मचाया। शोरगुल सुनते ही तेंदुआ गौशाला से बाहर भाग निकला। गनीमत रही कि इस बार कोई नुकसान नहीं हुआ।
बच्चों का बाहर खेलना बंद
ग्रामवासियों का कहना है कि खेतों में जाना और बच्चों का बाहर खेलना अब असुरक्षित हो गया है। ग्रामीण बताते हैं कि तेंदुआ खुलेआम खेतों और बस्तियों के पास घूम रहा है, लेकिन अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है तेंदुए की मौजूदगी इन गांवों में भी, अढनापुर, बरताल, अनोगी, संदना, गैथा, महेशपुर, रघुनाथपुर गोंदलामऊ क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी तेंदुए और बाघ के देखे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।























