बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास हुआ हादसा, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
सीतापुर,संवाददाता : सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो के पेड़ से टकराने से भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा महमूदाबाद- बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास हुआ, जब बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई। मनीष द्विवेदी (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष कुमार मिश्र (30) और श्यामलाल (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बोलेरो से बाहर निकाला। हादसे के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे घायलों को निकालने में समय लगा। भाजपा नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा, “मनीष द्विवेदी पार्टी के मजबूत स्तंभ थे। उनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।” स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति सीमा का पालन करें और सड़क पर सतर्कता बरतें।