कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र गोला हाईवे बंद
लखीमपुर खीरी, संवाददाता : सावन के दूसरे सोमवार को छोटी काशी में लगने वाले भव्य मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने 48 घंटे के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह डायवर्जन शनिवार रात 11 बजे से सोमवार रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। सुरक्षा कारणों से गोला हाईवे पर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। पीलीभीत की ओर से लखनऊ और बहराइच की ओर जाने वाले वाहनों को खुटार से डायवर्ट किया गया है। ये वाहन अब मैलानी, भीरा, बिजुआ, सुंदरवल, महेवागंज होते हुए लखीमपुर पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार, लखीमपुर से गोला होकर पीलीभीत जाने वाले वाहन अब महेवागंज, सुंदरवल, बिजुआ, भीरा, मैलानी, खुटार के रास्ते भेजे जा रहे हैं। वहीं लखीमपुर से गोला की ओर आने-जाने वाले वाहनों को सिकंदराबाद, मनिकापुर होकर भेजा जा रहा है।
पार्किंग व्यवस्था से कांवड़ियों को राहत
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले कांवड़ियों के वाहनों के लिए विशिष्ट पार्किंग स्थल बनाए गए हैं:
- लखीमपुर रोड से आने वाले: रिलायंस पंप के पास मैदान
- अलीगंज की ओर से आने वाले: नवीन मंडी समिति परिसर
- खुटार की ओर से आने वाले: चीनी मिल ट्रक यार्ड
- मोहम्मदी की ओर से आने वाले: कोठी भट्ठा, काशीनगर
नगर पालिका परिषद द्वारा की गई पार्किंग व्यवस्था से श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ से काफी राहत मिल रही है।
सोशल मीडिया पर नज़र: अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने पर तत्काल सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। “इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” — एसपी संकल्प शर्मा