उत्तराखंड से वाराणसी जा रही थी एंबुलेंस
सीतापुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक एंबुलेंस टायर फटने के कारण बेकाबू होकर लोगों को रौंदते हुए पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 6 बजे, अटरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। एम्बुलेंस उत्तराखंड के देहरादून से वाराणसी की ओर एक मरीज को लेकर जा रही थी। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे सहित तीन लोग एंबुलेंस की चपेट में आ गए, वहीं वाहन के पलटने से उसमें सवार मरीज, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है: विशाल पांडेय (40) – मरीज, निवासी देहरादून, गुरमीत (42) – एंबुलेंस चालक, एक अज्ञात पुरुष – एंबुलेंस में मौजूद, अज्ञात महिला – राहगीर, लगभग 40 वर्ष हादसे में घायल 12 वर्षीय बच्ची और एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अटरिया सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
एएसपी ने मौके पर पहुंचकर शुरू कराया राहत कार्य
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत महिला और अज्ञात पुरुष की पहचान के प्रयास जारी हैं। कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया