खबर लिखने को लेकर जताई जा रही हत्या की आशंका, परिवार का था अकेला
सीतापुर,संवाददाता : दैनिक जागरण सीतापुर के महोली तहसील प्रभारी राघवेंद्र वाजपेयी (36) की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि खबरें लिखने को लेकर उनकी हत्या की आशंका है, मामले में हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है।
फुल एनकाउंटर की मांग
पत्रकार संगठनों ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के मामले में हत्यारों के फुल एनकाउंटर की मांग की है। जब तक हत्यारे एनकाउंटर में ढेर नहीं किए जाएंगे, पत्रकारों को सुकून और राघवेंद्र के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा।
भाई की पहले हो चुकी है मौत, बुझ गया घर का चिराग
राघवेंद्र वाजपेयी के भाई की पहले ही ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। वह परिवार का इकलौता सहारा था। माता पिता काफी बुजुर्ग हैं। इसके अतिरिक्त राघवेंद्र के परिवार में एक छोटी बेटी और एक बेटा है।
घर से कहकर निकला तहसीलदार से मिलने जा रहा हूं
राघवेंद्र घर में ये कहकर निकला कि तहसीलदार से मिलने जा रहा हूं और मिलकर तुरंत आ रहा हूं, लेकिन अचानक हत्या की खबर से पूरा परिवार गहरे सदमे में चला गया