बीडीओ वर्षा सिंह ने मामले की जानकारी मिलने पर संबंधित को अविलंब निर्देश देने की बात कही है
महराजगंज,रायबरेली,संवाददाता : विकासखंड महराजगंज के ग्राम सभा अतरेहटा स्थित ग्राम विकास अधिकारी आवास अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। आवास के अंदर शराब की खाली बोतलें और धूल इस बात को साबित करती हैं कि इस आवास पर शायद वर्षों से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आवास का हाल खंडहर जैसा हो चुका है और परिसर में अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं। बाउंड्री वाल का एक हिस्सा गिर चुका है, जिससे असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। पिछले पांच सालों से इस आवास पर कोई ग्राम विकास अधिकारी नहीं आया, जिससे उसकी हालत और भी बदतर हो गई है। आवास के सामने अब भी पूर्व प्रधान और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के नाम का बैनर लगा हुआ है, जो इस बात को दर्शाता है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कितने लापरवाह हैं। बीडीओ वर्षा सिंह ने इस मामले की जानकारी मिलने पर संबंधित को अविलंब निर्देश देने की बात कही है।