महाप्रबंधक महोदय ने आरेडिका की हालिया उपलब्धियों का किया उल्लेख
रायबरेली,संवाददाता : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, आरेडिका में 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारत माता के जय घोषों के साथ तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरेडिका आवासीय परिसर के भागीरथी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया, जहां महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश कल्याण निगम लिमिटेड और भारत स्काउट एण्ड गाइड, आरेडिका/रायबरेली के सदस्य शामिल हुए। महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर आरेडिका परिवार को बधाई दी और अपने अभिभाषण में सभी से आपसी एकता और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को देश की उन्नति में अपने योगदान को प्राथमिकता देनी चाहिए। महाप्रबंधक महोदय ने आरेडिका की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिसमें 1519 कोचों का उत्पादन और 35000 फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन का लक्ष्य शामिल है। इस वर्ष अब तक 23363 पहियों का उत्पादन किया गया है, जो पिछले वर्ष से 40 प्रतिशत अधिक है।

आरेडिका ने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें 56,000 वृक्षों और 152000 बीजों का रोपण, भू-जल संरक्षण के लिए 100 मिलियन लीटर जल संरक्षण कार्य, और सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए रूफ टॉप सोलर पैनल का निर्माण शामिल है। इस प्रयास से आरेडिका की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 4 मेगावाट तक बढ़ने की संभावना है, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपए की बचत होगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत, समूह गान और नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, और कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विभागों, सांस्कृतिक संगठन, और स्काउट एण्ड गाइड ने योगदान दिया। महाप्रबंधक महोदय ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, सांस्कृतिक संगठन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में आरेडिका के उच्च अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती मिश्रा और उनकी टीम, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, यूनियनों और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इसके अलावा, ज्ञानदा बाल मंदिर में भी महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती मिश्रा ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया।