अर्जुन अवार्ड विजेता पदमश्री एथलीट सुधा सिंह के पति पर लगाया लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप
लालगंज (रायबरेली) : कस्बे के बाईपास रोड पर बरदाही मोहल्ले में गत 10 दिसंबर को हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला ने कार चालक के विरुद्ध डीएम से शिकायत की है। महिला का दावा है कि जिस कार ने उसे टक्कर मारी थी, उस कार को अर्जुन अवार्डी एथलीट सुधा सिंह के पति अमित सिंह चला रहे थे। आरोप है कि कार चालक के प्रभाव में आकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की। कृष्णा नगर मोहल्ला निवासिनी मीना गुप्ता ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे वह मंदिर दर्शन कर घर लौट रही थी। तभी घर के ही निकट सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आई कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वहां पर भीड़ जमा हो गई। कार चालक ने खुद को एथलीट सुधा सिंह का पति बताया था। पीड़िता का कहना है कि वह शिकायत लेकर थाने गई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल महिला ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।