बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य समस्याओं को भी उठाया गया
लालगंज (रायबरेली)ः ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान और बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने गांव में घूम रहे आवारा मवेशियों व ग्राम पंचायतों में बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य समस्याओं को उठाया। बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से गांव में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़वाए जाने की मांग रखी। कहा कि आवारा मवेशी खेतों को चट कर रहे हैं। जिससे किसान बेहद परेशान हैं। रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए। तौधकपुर ग्राम सभा से क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष त्रिवेदी ने ग्राम सभा में शासन की ओर से बनवाए गए सामुदायिक शौचालय के बंद रहने का मुद्दा उठाया।
कहा कि सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रहता है। जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि शौचालय देखरेख में लगाई गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निरंतर मानदेय निर्गत किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम सभा में बंद पड़े हैंडपंपों के रिबोर कराए जाने का मुद्दा उठाया। बेलहनी ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने जनप्रतिनिधियों की बैठक के लिए दिए जाने वाला मानदेय को निर्गत कराए जाने की मांग रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनंत विजय सिंह ने गांव के पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की। फाइलों में समय से रिपोर्ट लगाकर समस्याओं के निराकरण कराने की मांग उठाई। विधायक प्रतिनिधि दिव्यांवर सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिवानी सिंह ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने के लिए कहा। इस मौके पर बीडीओ गगनदीप सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह, अमरनाथ यादव, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, विजयपाल, रामसरोहन यादव, पवन कुमार अमित कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।