निलंबित शिक्षक को तुरंत बहाल किया जाए और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लिया जाए
रायबरेली,संवाददाता : फिरोज गांधी महाविद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन डॉ. आलोक सिंह की बहाली न किए जाने के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त शिक्षक संघ के आह्वान पर शुरू किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले छह महीनों से डॉ. आलोक सिंह को निलंबित रखा गया है, जबकि उन्हें निलंबन समाप्त करने का आश्वासन पहले ही दिया जा चुका था। दो महीने पहले जांच पूरी हो गई थी, और प्रबंधन ने कहा था कि निलंबन को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा, “हमारे साथी डॉ. आलोक सिंह अभी भी निलंबित हैं, और यह कार्रवाई पूरी तरह अनुचित है। हम इस मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।” प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन से मांग की है कि निलंबित शिक्षक को तुरंत बहाल किया जाए और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लिया जाए। इस आंदोलन का यह पहला चरण है, जो 6 से 12 फरवरी तक चलेगा। अगर इस दौरान कोई समाधान नहीं निकलता है, तो शिक्षक संघ ने प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के महाविद्यालयों के शिक्षक भी शामिल होंगे।