भाजपा नेता विनीत शुक्ला ने कहा स्वामी उन पार्टियों के सरग़ना थे, जिन्होंने प्रदेश में जंगलराज कायम किया
अमेठी/ रायबरेलीः रायबरेली निवासी शिक्षक परिवार की अमेठी में जघन्य हत्याकांड के बाद से राजनीतिक पारा चटक हो गया है। आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में सब जंगलराज है। इस पर भाजपा नेता विनीत शुक्ला ने कहा कि स्वामी उन पार्टियों के सरगना थे, जिन्होंने प्रदेश में जंगलराज क़ायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब योगी जी की सरकार में प्रदेश में सब मंगल है, क़ानून-व्यवस्था का राज है। भाजपा नेता रंजीत वर्मा, प्रदीप सिंह समेत तमाम भाजपाईयों ने भी स्वामी प्रसाद को घेरते हुए संवाददाता डॉट काम को बताया कि अगर पार्टी में जंगलराज है तो स्वामी और उनकी बेटी भाजपा में क्यों शामिल हुए थे। आगे कहा कि स्वामी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं, जब पार्टी में थे तब तो सब मंगल बताते थे, अब अपनी राजनीति चमकाने के लिए अनाप शनाप बायनबाज़ी करते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रायबरेली के जगतपुर इलाके के रहनेवाले दलित शिक्षक सुनील कुमार समेत उनके पूरे परिवार की अमेठी जिले में हुई जघन्य हत्याकांड पर कहा कि मृतक शिक्षक की पत्नी द्वारा आरोपी के खिलाफ पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने मृतका की शिकायत को गंभीरता से नही लिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पहले से गंभीर होती तो शायद यह घटना न घटती।