तत्काल कार्रवाई कर शव हटाने के बजाय सीमा विवाद में उलझी रही पुलिंस, जिसके कारण शव घंटों ट्रैक पर ही पड़ा रहा
रायबरेलीः रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर मृतक की बाइक व चप्पल मिले, जबकि सूचना देने के बावजूद कई घंटे तक सिविल पुलिस व जीआरपी के बीच सीमा विवाद रहा। तत्काल कार्रवाई कर शव हटाने के बजाय सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही। जिसके कारण शव घंटों ट्रैक पर ही पड़ा रहा।
ऊंचाहार थाना के अन्तर्गत सवैयाधनी के निकट रेलवे क्रासिंग से कुछ ही दूर पर विशाल निवासी नईबस्ती मजरे ऊंचाहार देहात का संदिग्ध परिस्थितियो में शव रेलवे ट्रैक में ऊंचाहार से रायबरेली रेलमार्ग पर पड़ा शनिवार की देर रात में मिला है।जिसके कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक व चप्पल तक पड़े मिले थे। मृतक के संदर्भ में गेटमैन व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा थाना व जीआरपी पुलिस को दिया गया।जिसमें सिविल थाने की पुलिस ने सिग्नल के परिधि में शव होने पर जीआरपी पुलिस का मामला होने का दावा किया जबकि ऊंचाहार स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी के द्वारा सिविल थाने का पहले दावा करते हुए दिखे जिसके कारण कई घंटे तक सीमाविवाद को लेकर शव रेलवे ट्रैक में पड़ा था।
जबकि परिजन को जानकारी होने पर रो रोकर बुरा हाल था मृतक के परिजन हत्या करके रेलवे ट्रैक में फेंकने की आरोप लगा रहे थे।उधर घटना के समय मालगाड़ी निकलने से उससे ही कटने की संभावना जताया जा रहा है।सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु रविवार की सुबह भेज दिया है घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर जांच किया जा रहा है।