बीएसए की अध्यक्षता में बनाई जाएगी निविदा समिति
रायबरेली,संवाददाता : पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशित की जाएगी। पहला अंक दिसंबर महीने में प्रकाशित होना है, जिसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस पत्रिका में पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से लेख और रचनाएं मांगी गई हैं। संपादक मंडल का गठन भी किया जा रहा है। पत्रिका छपवाने के लिए दो लाख रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि पत्रिका के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इसी उद्देश्य से पीएमश्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। यह पत्रिका जिला स्तर पर प्रकाशित होगी, जिसके लिए पांच सदस्यीय संपादक मंडल का गठन किया जाएगा। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) दीपक कुमार ने बताया कि संपादक मंडल में डायट प्राचार्य अध्यक्ष और डायट के भाषा प्रवक्ता सदस्य सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त साहित्यिक रुचि रखने वाले एक खंड शिक्षा अधिकारी, पीएमश्री विद्यालयों से दो शिक्षक, एक एसआरजी और पीएमश्री विद्यालयों से दो छात्र और दो छात्राएं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
बीएसए की अध्यक्षता में एक निविदा समिति बनाई जाएगी। पत्रिका कुल 64 पेज की होगी, जिसमें पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों से लेख, कविता, कहानी, ड्राइंग आदि मंगाए जा रहे हैं।