कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रधान संघ अध्यक्ष बच्चा सिंह का रहा विशेष योगदान
रायबरेली,संवाददाता : लालगंज स्थित मामा गेस्ट हाउस में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सरेनी, लालगंज और डलमऊ ब्लॉक के भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी, दिनेश प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “विनम्रता ही मेरी संस्कृति है और सेवा ही मेरा धर्म है।” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सदैव जनप्रतिनिधियों की मांग पर करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं और जिले की कोई भी ग्रामसभा नहीं है जहां उनके द्वारा विकास कार्य न किए गए हों।
राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को दिलाना अपना कर्तव्य बताते हुए कहा, “मैं सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए सदैव सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने कहा कि उनकी सेवा के कारण ही एमएलसी चुनाव में उन्हें 95 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह जिले के सभी 980 ग्रामसभाओं में लगे विकास कार्यों से खुश हैं और उनका यह संकल्प है कि वह हार को जीत में बदल कर ही दम लेंगे।
सम्मेलन में 6 बार के प्रधान रामसुंदर यादव, समाजसेवी डॉ. अनिल सिंह सरेनी, मनीष त्रिवेदी, प्रधान घुरवारा, प्रधान डलमऊ, प्रधान बेलहनी, संजय बजाज, और अन्य प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांवों में सड़क निर्माण की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरेनी क्षेत्र के भाजपा नेता प्रेमशंकर तिवारी ने की और संचालन शिक्षक नेता आशीष प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुम्हडौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और जिला प्रधान संघ अध्यक्ष बच्चा सिंह का विशेष योगदान रहा।