राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं पर बैठक केंद्रित
रायबरेली,संवाददाता : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मा० जनपद न्यायाधीश ने की। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आठ मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम:
बैठक में पिछले लोक अदालत की सफलता को दोहराने और उसे और भी प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी लोक अदालत (प्रशासन) अमृता सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के साथ विचार-विमर्श हुआ। बैठक में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव द्वारा लोक अदालत के प्रयोजन हेतु बैंक अथवा अन्य संस्थानों/न्यायालयों से जारी नोटिस/सम्मन को शीघ्र तामीला कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
- नोडल अधिकारी लोक अदालत: अमित पाण्डे (न्यायालय)
- सचिव जिला विधिक सेवा: अनुपम शौर्य
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट: पवन कुमार सिंह
- अग्रणी जिला प्रबन्धक: रुपेश दुबे