एक की मौत, अभिजात मिश्रा ने आरोपित को साथियों संग पकड़कर किया पुलिस के हवाले
लखनऊ, संवाददाताः रायबरेली में बीच सड़क एक रेस्टोरेंट के पास बुधवार देर शाम तेजरफ़्तार बेकाबू कार सवार ने दर्जनभर से अधिक लोगों को रौंद दिया। चीख पुकार सुन लोगों को बचाने के चक्कर में बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा भी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अभिजात आरोपित के वाहन के पीछे ही थे। वह अपने वाहन से उतरे और आरोपित को कार से बाहर निकालकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित ने उन्हें भी टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया।इस दुर्घटना से आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में हैं। जिस समय यह दुर्घटना हुई अभिजात मिश्रा, नवनीत तिवारी प्रिंस समेत अपने कई साथियों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।