अमांवा विकास खंड में किया गया पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन
रायबरेली,संवाददाता : अमांवा विकास खंड सभागार और जिला पंचायत सभागार में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमांवा और राही विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मंत्री ने सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं हर सुख-दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।” मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बताए गए विकास कार्यों को पूरा करने में उन्होंने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका में प्रतिनिधियों के साथ हो रहे अन्याय पर भी वह जल्द ही अगली बोर्ड बैठक में शामिल होकर समाधान करेंगे। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी परिवार ने रायबरेली के विकास में हमेशा अड़चनें डालीं और जनप्रतिनिधियों का कभी सम्मान नहीं किया। राज्यमंत्री ने अपने शब्दों में यह भी कहा कि सरकारी अफसरों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना होगा, चाहे वह तहसील, थाना या ब्लॉक के कर्मचारी हों। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत अब योगी और मोदी के नेतृत्व में विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है और प्रयागराज की भव्य व्यवस्था से विदेशी पर्यटकों को भी उत्साह मिल रहा है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धी पासी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जिला मंत्री जन्मेजय सिंह, विजय सिंह टप्पू, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ढाढ़ी, सभासद एसपी सिंह, विजय लोधी सहित सैकड़ों प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।