संविधान बचाओ पदयात्रा गांव-गांव और कस्बे-कस्बे में रिले प्रारूप में की जाएगी आयोजित
रायबरेली,संवाददाता : ऊंचाहार ब्लाक के आइमा जहानिया में “जय बापू – जय भीम जय संविधान” अभियान के तहत पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अमेठी सांसद के. एल. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से मोदी सरकार द्वारा संविधान पर लगातार हमला किया जा रहा है, और आरक्षण नीतियों को कमजोर कर दलित, पिछड़े वर्ग और जनजातियों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेठी सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाथरस और रोहित वेमुला की मौतों ने मोदी सरकार द्वारा किए गए जातीय उत्पीड़न को उजागर किया है। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमा-मंडित करने और गांधीवादी आदर्शों और संस्थानों को कमजोर करने के प्रयासों की आलोचना की।
कार्यक्रम के आयोजक और जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन ओम प्रकाश पाल ने उपस्थित कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार चुनावी नियमों में हेरफेर करने के लिए बदलाव कर रही है और विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले राज्यों के लिए धन रोक दिया गया है, साथ ही राज्यों को गिराने के लिए देश की जनता का पैसा उपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यवाहक जिला प्रवक्ता महताब आलम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विरासत और संविधान की रक्षा के लिए 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक पूरे एक वर्ष आंदोलन चलाएगी। “संविधान बचाओ- राष्ट्रीय पदयात्रा” गांव-गांव और कस्बे-कस्बे में रिले प्रारूप में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से फिरोज खान, अतुल सिंह, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ला, शिवकरन तिवारी, महेश प्रसाद शर्मा, कुसुमलता रावत, अनुरूद्ध दीक्षित, शम्भूशरण पाल, साजू नकवी, ज्योति प्रसाद पासी, दल बहादुर सिंह, केदारनाथ सिंह, महावीर प्रसाद, कृष्णमूर्ति शुक्ला, सदाशिव वर्मा, तेज बहादुर सिंह, चन्द्र प्रकाश, श्रीमती नूरूल निशा, आनंद पाण्डेय, मनीष कुमार, फूलचन्द्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, राधेश्याम यादव, जयकरन पाल, बुधई पाल, संतलाल मौर्य, लवकुश कुमार, अजय कुमार मौर्य, दीपक यादव, सर्वेश कुमार यादव, रामरतन, यशोदा, और दूधना सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।