दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए कुल 15 पात्र आवेदन
रायबरेली,संवाददाता : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत गोवंशीय पशुओं में नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत कुल 15 पात्र आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन की अधिक संख्या के कारण आज मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे ई-लॉटरी के माध्यम से चार लाभार्थियों का चयन किया गया, जबकि 11 लाभार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि इस योजनान्तर्गत जनपद में 4 इकाइयाँ स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसमें 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों का क्रय प्रदेश के बाहर से किया जाएगा। योजना में पशुबाड़ा निर्माण के लिए 0.2 एकड़ और चारा उत्पादन के लिए 0.8 एकड़ भूमि का होना अनिवार्य है, तथा 3 वर्षों के लिए पशु बीमा कराना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि योजना का 15 प्रतिशत (3.54 लाख रुपये) लाभार्थी की ओर से, 35 प्रतिशत (8.26 लाख रुपये) बैंक ऋण के रूप में और 50 प्रतिशत (11 लाख 80 हजार रुपये) अनुदान के रूप में प्राप्त होगा। इस योजना के तहत दुग्ध उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति पशु दुग्ध उत्पादन के राष्ट्रीय औसत को बढ़ाने के लिए मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली स्वदेशी नस्लों की गायों, जैसे साहिवाल, गिर और थारपारकर, को किसानों द्वारा प्रदेश के बाहर से क्रय किया जाएगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और दुग्ध उत्पादन में बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक रायबरेली भी उपस्थित रहे।