हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है
खीरों, रायबरेली: थाना क्षेत्र के सीतला बक्स खेड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार गुड्डू उर्फ मनीष यादव (22) पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी काशी खेड़ा, थाना बीघापुर, उन्नाव की मौत हो गई।
वहीं, दूसरा युवक सुजीत (18) पुत्र राजेश यादव, निवासी बंदी खेड़ा, बारासगवर, उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को सीएससी खीरों भेजा गया। गुड्डू के शव को खीरों पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुजीत को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।