आरेडिका चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में दिया विशेष योगदान
लालगंज (रायबरेली),संवाददाता : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) चिकित्सालय में सोमवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एक पुरुष और पांच महिलाओं ने परिवार नियोजन का लाभ लिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक ट्यूबेक्टॉमी (ट्यूबल लिगेशन)/वर्सेक्टॉमी प्रक्रिया बिना किसी बड़े ऑपरेशन के पुरुषों और महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है। इस प्रक्रिया के बाद पुरुषों/महिलाओं को सामान्य जीवन जीने में कोई कठिनाई नहीं होती। यह एक स्थायी समाधान है, जो जीवनभर प्रभावी रहता है। फार्मासिस्ट प्रेम शंकर ने सबसे पहले नसबंदी करवा कर दूसरों के लिए एक प्रेरणा दी। उनका यह कदम यह दर्शाता है कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी एक साझा जिम्मेदारी है, जिसमें पुरुषों का भी उतना ही महत्वपूर्ण योगदान है जितना कि महिलाओं का। शिविर का संचालन जिला चिकित्सालय से आए सर्जन डॉ. प्रदीप अग्रवाल और चिकित्साधिकारी सीएचसी लालगंज डॉ. प्रियंका सिंह की टीम ने किया। आरेडिका के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में परिवार नियोजन के महत्व को बढ़ावा देना और जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाना था।
आरेडिका चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। भविष्य में भी आरेडिका चिकित्सालय इस प्रकार के शिविर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके और लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़े।