मारपीट में एक गर्भवती महिला को चोट लग गई, उसकी हालत बिगड़
रायबरेली,संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र के कोनी मजरे चिलौला गांव में मंगलवार की देर शाम को रूपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट में एक गर्भवती महिला को चोट लग गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासिनी रीना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही बबलू ने उसके पति रामू से उधार रुपए लिए थे। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जब वह बचाने पहुंची तो आरोपी बबलू, लल्लन, अर्चना व फुलवासा ने उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके पेट पर लात मार दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। दूसरे पक्ष से अर्चना ने शिकायती पत्र देकर रामू, सुखवा, बउआ व कुलदीप पर मारपीट करने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।