एनएचएआई के अफसरों से बात कर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय रहते पूरा कराने के निर्देश दिए
लालगंज (रायबरेली) संवाददाताः डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को लालगंज स्थित बाईपास के क्षतिग्रस्त रेलवे ओवरब्रिज में चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति जानी। एनएचएआई के अफसरों से बात कर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय रहते पूरा कराने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारी डलमऊ रोड पर बाईपास के सर्विस रोड से होकर दो सड़का पहुंचे। जहाँ आगामी कुंभ मेले को देखते हुए रूट डायवर्सन के संबंध में मातहतों से जानकारी ली। अधिकारियों ने दर्शनार्थियों के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाने के संबंध में भी चर्चा की। बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के क्षतिग्रत होने के कारण भारी वाहन नगर से होकर गुजरते हैं। जिससे कस्बे में आए दिन जाम लगा रहता है। वर्तमान में क्षतिग्रस्त ओवर ब्रिज के मरम्मत का कार्य चालू है। शनिवार की सुबह डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत की प्रगति कार्य का जायजा लिया। डीएम ने एनएचएसीआई के अफसरों से बात कर मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। दोसड़का पहुंचकर उन्नाव से बांदा बहराइच मार्ग को जोड़ने वाले हाईवे को देखा। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को देखते हुए कानपुर, उन्नाव, हरदोई सहित अन्य जनपदों के श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रूट के बारे में मातहतों से जानकारी ली। दोसड़का से लेकर डलमऊ बाईपास तक रास्ते को सुधारने के निर्देश दिए, ताकि इस रूट से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके। इस दौरान उनके साथ एसडीएम नवदीप शुक्ला, प्रभारी तहसीलदार शंभूशरण पांडेय, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।