प्रदर्शनकारियों ने विभाग से जल्द समाधान की अपील की है, ताकि शिक्षा प्रणाली में हो सके सुधार
रायबरेली,संवाददाता : शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपार आईडी से संबंधित समस्याओं को लेकर सख्त रुख अपनाए जाने के कारण शिक्षकों में असंतोष बढ़ गया है। लगातार स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिससे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वित्तविहीन विद्यालय संगठन ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “यू डाइस पोर्टल पर बच्चों के नाम और अन्य विवरण में संशोधन हेतु फार्म 53 के अंतर्गत जानकारी भरी जा रही है। यह काम फिलहाल जिला कार्यालय से किया जा रहा है, लेकिन इसमें कई प्रकार की त्रुटियां उत्पन्न हो रही हैं, जिससे सभी प्राइवेट स्कूल संचालक परेशान हैं।” चौहान ने बताया कि शिक्षकों का सुझाव है कि इस पोर्टल को कुछ दिनों के लिए खोल दिया जाए, ताकि विद्यालय प्रबंधक अपने-अपने छात्रों का विवरण सही तरीके से भर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह सुविधा ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उपलब्ध कराई जाए, तो विद्यालयों में बच्चों की त्रुटियों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है।