जुबीन के मामले में कोई दुर्घटना नहीं साफ़ तौर पर हत्या : हिमंत सरमा
लखनऊ,संवाददाता : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं थी, बल्कि यह एक हत्या थी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बीएनएस की धाराओं के तहत इस मामले की जांच कर रही है और केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया।
जुबीन की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई
हिमंत बिस्वा सरमा ने असम विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान बताया कि इस मामले में आरोपी श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, अमृतप्रभा महंत और शेखर ज्योति गोस्वामी हिरासत में हैं। उन्होंने कहा, “हमारी भावनाएं जुबीन के साथ हैं, इसलिए हम जुबीन गर्ग की हत्या की जांच कर रहे हैं।”























